इटावा। यूपी के इटावा जिले के जसवंतनगर मीरखपुर पुठिया में गर्म दूध गिरने से एक 4 वर्ष का मासूम झुलस गया। उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जसवंतनगर क्षेत्र के मीरखपुर पुठिया निवासी गरीब किसान रूपेश कुमार यादव का 4 वर्ष का पुत्र वंश यादव विगत करीब सप्ताह भर पहले अपने घर पर ही खेल रहा था।
यह भी देखें : नगर पालिका कर्मियों ने की पक्का तालाब की सफाई
रात लगभग साढ़े आठ बजे घर में उसकी मां चूल्हे पर भगौने में दूध गर्म कर रही थी और किसी काम से दूसरे कमरे में चली गई। खेलता हुआ वंश आकर नमक की शीशी उठाते समय चूल्हे पर गर्म दूध के भगौने से किसी तरह टकरा गया जिससे भगौने का सारा गरमा गरम दूध मासूम वंश के ऊपर गिर गया। बालक द्वारा चीख-पुकार सुनकर घर के लोग उसकी तरफ दौड़े और गर्म दूध से झुलसे मासूम को स्थानीय चिकित्सकों को दिखा दिखाया तो उन्होंने किसी अच्छे हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी।
यह भी देखें : इटावा में विषाख्त भोजन के सेवन से आठ बीमार
तब परिजन उसको लेकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई। उसके परिजन मासूम के शव को लेकर गांव पहुंचे तो पूरा गांव गमजदा हो गया।थोड़ी सी खेती से परिवार का गुजारा कर रहे रूपेश कुमार यादव के दो पुत्र थे 4 वर्षीय वंश की मौत हो गई जबकि एक वर्षीय मनु अपने मां-बाप की इकलौती संतान रह गया है।