तेजस ख़बर

मासूम को अगवा कर 10 लाख फिरौती मांगने वालों को दबोचा

police case

police case
मासूम को अगवा कर 10 लाख फिरौती मांगने वालों को दबोचा

इटावा में स्वाट टीम ने 48 घंटे के अंदर पाई सफलता

इटावा। जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 6 वर्षीय बच्चे को अगवा कर 10 लाख रुपए फिरौती मांगने वाले बदमाशों को इटावा पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर अपहृत किए गए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी देखें… औरैया में बारिश के दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरे युवक की मौत

मंगलवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर ने बताया कि 48 घंटे के भीतर स्वाट टीम ने मुठभेड़ में अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। जसवंत नगर क्षेत्र के गांव फुलराई निवासी 6 साल के बच्चे का अपहरण होने से जहां बच्चे का परिवार परेशान था वहीं इटावा पुलिस के लिए भी यह चुनौती थी।

यह भी देखें… स्वच्छता, कोरोना से बचने का कारगर हथियार- सीएम योगी

पुलिस के अनुसार अपहर्ताओं ने VOIP एप्स का उपयोग करके बच्चे के परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्चे की बरामदगी और अपहर्ताओं को दबोच ने के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया था। इसके बाद एक सूचना पर स्वाट टीम ने मुठभेड़ में सभी छह अपहरणकर्ताओं को दबोचकर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। बच्चे की सकुशल बरामदगी से बच्चे के परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा। पुलिस पकड़े गए अपहर्ताओं से पूछताछ में जुटी हुई है।

यह भी देखें… व्हाट्सएप ग्रुप पर अपमान को लेकर दी तहरीर

Exit mobile version