Tejas khabar

खेलते समय टब में गिरने से मासूम की मौत

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: दिबियापुर क्षेत्र के गांव लखनपुर कंचौसी मोड़ में बुधवार दोपहर खेलते समय पानी के टब में गिर जाने से डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। घरवालों को घटना की काफी देर बाद जानकारी हो सकी तो घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि लखनपुर निवासी गंगाराम कमल के पुत्र पंकज की डेढ़ वर्षीय पुत्री दिव्यांशी दोपहर करीब 2:30 बजे घर में खेल रही थी। खेलते खेलते वह घर में ही रखे पानी के टब में गिर गई। बमुश्किल 15 लीटर पानी की क्षमता वाले टब में बच्ची सिर के बल गिरी और फिर उस नहीं सकी, इस कारण उसकी पानी में दम घुटने से मौत हो गई। घर वालों ने काफी देर तक बच्ची के ना दिखाई देने पर उसकी खोजबीन की तो वह टब में मृत हालत में मिली। हादसे से घर में कोहराम मच गया बड़ी संख्या में आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए।

यह भी देखें…औरैया निवासी कोरोना मरीज की रिम्स सैंफई में मौत

Exit mobile version