Tejas khabar

लॉकडाउन में माँ से मिलने के लिए मासूम बच्चे ने उठाया यह कदम

Innocent child takes this step

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: किसी अपने का बिछड़ जाना अत्यन्त दुखदाई होता है ग्राम समरत में अपने मामा के यहाँ से 24 घंटे पहले अक्षत का गुम हो जाना भी चिन्ता का विषय बना हुआ था। अक्षत के गुम हो जाने के बाद मामा को इस लॉक डाउन में जब कुछ नही सुझा तो उन्होंने अक्षत के गुमशुदगी की जानकारी औरैया पुलिस को दी।पुलिस भी हैरान थी कि आखिर इस लॉक डाउन में अक्षत गया कहा होगा जब पुलिस ने खोजना शुरू किया तो 24 घंटे बाद अक्षत अपने माता-पिता के पास इटावा में सकुशल मिल गया। जब पुलिस ने अक्षत से बिना बताए मामा के यहाँ से आने की बात पूँछी तो पुलिस का हृदय उसकी बात सुनकर भर आया।क्योंकि अक्षत ने यह कदम इस लॉक डाउन में अपने मामा के यहाँ फॅसे माता-पिता से मिलने के लिए उठाया।उसने बताया कि मामा से मैंने कई बार कहा मुझे माँ के पास जाना है तो उन्होंने टाल दिया इसलिये वह बिना बताए औरैया से अपनी माँ से मिलने के लिये इटावा चला आया।फिलहाल अक्षत के मिलने के बाद औरैया पुलिस व घर वालो ने राहत की सांस ली है।

Exit mobile version