Tejas khabar

आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर इनिंग्स स्टार्स ने शानदार जीत दर्ज की

आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर इनिंग्स स्टार्स ने शानदार जीत दर्ज की

आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर इनिंग्स स्टार्स ने शानदार जीत दर्ज की

औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में दिबियापुर क्रिकेट क्लब द्वारा रेलवे लाइन के किनारे आयोजित लीग मैच का आठवां मैच इनिंग्स स्टार्स और ग्रे पैंथर के मध्य खेला गया।बेहद रोचक मुकाबले में आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर यह मुकाबला इनिंग्स स्टार्स ने जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बना ली। ग्रे पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। ग्रे पैंथर की ओर से आलोक कुमार 33 रन व ऋषभ शुक्ला ने ताबड़तोड़ 20 रनों की शानदार पारी खेली।

यह भी देखें : पत्रकार के खिलाफ लिखाए गए झूठे मुकदमे को लेकर प्रेस क्लब में रोष व्याप्त, एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की

इनिंग्स स्टार्स की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 134 रन का पीछा करते हुए इनिंग्स स्टार्स का पहला विकेट जल्दी गिर गया । इनिंग्स स्टार्स की ओर से देवेंद्र यादव व मुवीन खान ने 100 रनों की साझेदारी की। जिसमें मुवीन खान ने 62 रनों की पारी तथा देवेंद्र यादव ने 22 रनों की पारी खेली देवेंद्र यादव व मुवीन खान का विकेट गिरते ही ग्रे पैंथर ने शानदार वापसी की । अंतिम ओवर में इनिंग्स स्टार्स को एक ओवर में 19 रन बनाने थे।

यह भी देखें : ट्रैक्टर से भिड़ी अपाचे, एक युवक की मौत,साथी गंभीर घायल

राशिद खान और संतोष कुमार ने अंतिम ओवर में एक- एक छक्का मारा जिससे इनिंग्स स्टार्स को शानदार जीत मिली और अंतिम ओवर में 19 रन बनाने में कामयाब रही।इनिंग्स स्टार्स की शानदार जीत के कारण इनिंग स्टार्स पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गई है। मोहम्मद मुबीन को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मुख्य अतिथि प्रिंस खान और बाबर खान ने पुरस्कृत किया।

Exit mobile version