Tejas khabar

ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल छात्रा की अस्पताल में मौत

औरैया: औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गढ़े का पुरवा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई 9 वीं की उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर पर मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही थी।
सोमवार को रामगढ़ रोड स्थित खेरा गांव निवासी दीक्षा 16 वर्ष पुत्री हाकिम सिंह अपने पिता के साथ साइकिल लेकर स्कूल में एडमिशन कराने जा रही थी तभी गांव के बाहर मिट्टी भरकर आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। आनन-फानन आसपास के लोगों ने छात्रा को दिबियापुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें…भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन

बाद मे स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी और शव को घर ले गए । खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोग मृतका के घर पर जमा थे। घटना के संबंध में पुलिस का कहना था अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। समझौता का प्रयास चल रहा है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ लिया लेकिन बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर से मिट्टी खाली करवा दी और ट्रैक्टर को जाने दिया।

यह भी देखें…औरैया में टहल रहे तीन जिला बदर आरोपियों को भेजा जेल

Exit mobile version