बेंगलुरु। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख का वेतन 88 प्रतिशत बढ़कर 79.75 करोड़ रुपए हो गया है। यह कई भारतीय आईटी सीईओ की तुलना में बहुत अधिक है। इस बढ़ोत्तरी से पहले पारेख का वेतन 42 करोड़ रुपए था। इन्फोसिस ने श्री पारेख को उनके नेतृत्व में कंपनी के शानदार प्रदर्शन के लिए वेतन में आश्चर्यजनक वार्षिक वृद्धि से सम्मानित किया है।
यह भी देखें : शिवपाल विधानसभा में अखिलेश पर हुए हमलावर, सीएम योगी की तारीफ की
हाल ही में श्री पारेख को पांच वर्षों के लिए एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक के लिए कंपनी का दोबारा से प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है।इंफोसिस ने कहा कि श्री पारेख के वेतन में 97 प्रतिशत तक की वृद्धि उनके प्रदर्शन के आधार पर की गयी है।