Tejas khabar

बांग्लादेश में महंगाई सातवे आसमान पर,सड़कों पर उतरे लोग

बांग्लादेश में महंगाई सातवे आसमान पर,सड़कों पर उतरे लोग

बांग्लादेश में महंगाई सातवे आसमान पर,सड़कों पर उतरे लोग

ढाका। बांग्लादेश की जनता ने मौजूदा सरकार को तगड़ा झटका दे दिया हैं। वहां की जनता महंगाई से काफी परेशान हो गई है, जिस वजह से वो सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो गई है। सरकार ने बीती रात पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। देश के इतिहास में फ्यूल के दाम में इसे सबसे बड़ी वृद्धि बताई गई है। वही, बांग्लादेश में लागू हुई नई कीमतों के अनुसार एक लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टका हो गई है, जो 89 टका की पिछली दर से 51.7 प्रतिशत अधिक है। बांग्लादेश में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 130 टका है, यानी कि बीती रात से इसमें 44 टका या फिर 51.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

यह भी देखें : राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर की आज पुण्यतिथि,विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक का पहली बार हुआ था मंचन

बांग्लादेश सरकार ने फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर औपचारिक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम में हुई वृद्धि के चलते यह निर्णय लिया गया है। जनता को कम दाम पर पेट्रोल और डीजल बेचने की वजह से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPC) को फरवरी से जुलाई के बीच 8,014.51 टका का नुकसान हुआ है। सरकार ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में फ्यूल की कीमत बढ़ने से भारत समेत कई देश पहले ही यह फैसला ले चुके हैं।

यह भी देखें : व्हाइट हाउस के पास बिजली गिरने से तीन की मौत

Exit mobile version