सहार (औरैया) । थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा जैन का रहने वाला इकबाल पुत्र छोटे खाँ उम्र करीब 35 वर्ष इन्दौर के कस्बा राऊ रंगवाला में लेवर मजदूरी पानी की टंकी बनाने का काम करता था रोज की तरह काम करके शनिवार की रात में सो गया रात करीब 12 बजे के आस पास अचानक सीधे हाथ में साँप ने काट लिया जिससे वह पास में लेटे राजू पुत्र दयाराम,मान सिहं पुत्र पंचम लाल,अनिल सविता पुत्र किशनलाल, प्रदीप पुत्र राम सिहं को बताया कि हमे साँप ने काट लिया है जिसके बाद ठेकेदार धवेन्द्र ठाकुर को फोन किया तो फोन उठा नही जिसके चलते सुबह 6 बजे एक प्राइवेट अस्पताल मे ले गये जहाँ डाक्टरों ने मना कर दिया जिसके बाद मे मध्यप्रदेश सरकारी अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद राजू पुत्र दयाराम ने किशनगंज थाना पुलिस को सूचना दी |
यह भी देखें : राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री हरद्वार दुबे का निधन
जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरने के लिये कहाँ राजू ने पुर्वा जैन छोटे खाँ को फोन कर आने को कहा छोटे खाँ गरीब है तो उन्होंने आने के लिए मना कर दिया जिसके बाद साथ रह रहे लोगो ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर वहाँ से एम्बुलेंस के द्वारा शव को सहार थाने में ले आये फिर पुलिस ने शव को पुर्वा जैन भेज दिया परिजनों को रो रो कर बूरा हाल हो गया परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये सहार थाने में सूचना की जिसके बाद परिजनों ने अन्तिम संस्कार के लिये मना कर दिया और दोबारा पोस्टमार्टम की माँग करने लगे सहार थाना प्रभारी कालीचरण ने पुलिस कप्तान चारू निगम को बताया जिसके बाद सहार, बेला, सहायल, दिबियापुर थाने की फोर्स सहित अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा मौके पर पहुचे जिन्होंने परिजनों से बात की व हरसंभव मदद के लिये कहा तब बहुत ही मुश्किल से शव का अंतिम संस्कार हो सका।