- पटेल ने 562 रियासतों को भारत में विलय कराया
- इंदिरा गाँधी व सरदार पटेल की मनाई गई जयंती
इटावा। कांग्रेस कार्यालय इटावा पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई एवं विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसके बाद पटेल चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल एवं कचहरी प्रांगण में श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
यह भी देखें : शिवपाल का बड़ा बयान जल्द होगा बड़ी पार्टी से गठबंधन
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी द्वारा 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और राजाओं के प्रवीपर्स को खत्म करने का काम किया उन्होंने पाकिस्तान को दो भागों में बांट बांग्लादेश को मान्यता देकर इतिहास ही नहीं भूगोल बदलने का काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री बल्लभ भाई पटेल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने किसानों के बढ़े हुए करो के विरोध में बारडोली में किसानों आंदोलन का नेतृत्व किया और उसमें सफलता हासिल की इसी सफलता के कारण उन्हें महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी । उन्होंने देश में एक साथ 562 रियासतों को भारत में विलय कराने का काम किया।
यह भी देखें : स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव पूर्व शहर अध्यक्ष फजल युसूफ संश्लेषण पोरवाल, कोमल सिंह कुशवाहा, आरबी सिंह पाल,प्रेम किशोर दुबे, संजय दोहरे, अरुण यादव, संजय तिवारी, करन सिंह राजपूत, हंसमुखी संखवार, सुरेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश वर्मा, सरवर अली, आनंद वर्मा, जितेंद्र दुबे, आसिफ जादरान, अंशुल यादव, शाहनवाज मंसूरी, राजेश यादव, आकाश यादव, राजदीप मिश्रा, सीताराम जाटव, अनिल दिक्षित, राजकुमारवर्मा आदि लोग उपस्थित रहे