औरैया। औरैया स्थित एक स्कूल में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सलिल विश्नोई ने भाजपा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेश के भ्रष्टाचार के खिलाफ कहा की मोदी की 10 साल की सरकार में कोई भ्रष्टाचार नही हुआ न किसी पर आरोप लगा है लेकिन कांग्रेस की सरकारों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ और घोटाले हुए है और अभी हाल में ही एक कांग्रेसी सांसद के पास 200 करोड़ की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी? इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है। जनता से लूटे हुए पैसे का हिसाब-किताब हर रोज़ लिया जायेगा, ये ‘मोदी की गारंटी है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है।
यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न गांवों में हुई आयोजित
खूब “बिक्री” हुई है लगता है। सारी मोहब्बत कुछ यूं बिक गई तभी पास में सिर्फ हिंदुत्व और सनातन से नफरत बची है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा, वहां इस बात की गारंटी है कि वह भ्रष्टाचार अवश्य ही करेगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के सेंटर का नाम यदि ‘गांधी करप्शन सेंटर’ रख दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे सभी कामों की ट्रेनिंग उन्हीं के द्वारा दी जाती है। INDI एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार कर लूट खसोट करते हैं और जब ED, CBI, और ।। जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती हैं, तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते हैं। भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिससे कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं।
यह भी देखें : मंडलीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभांरभ सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया
यह बहुत आश्चर्यजनक है कि खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी चुप्पी इन मामलों में साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा की घमंडिया गठबंधन के नेता भारत की अर्थव्यवस्था, गरीबों की कमाई और नागरिकों के अधिकारों को दीमक की तरह खा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी, आप, टीएमसी सहित INDI एलायंस के दल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं। झारखंड राज्य के मनरेगा में ₹550 करोड़, कोयला आवंटन घोटाला, अवैध खनन में ₹1,500 करोड़, ग्रामीण विकास निधि में ₹1,500 करोड़, भूमि घोटाला में ₹3,000 करोड़, शराब में ₹1500 करोड़ के घोटाला सहित कई घोटालों के मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी ने प्रमुखता से उठाया है।
यह भी देखें : अपराध निरीक्षक के बेटे को मिला 25 लाख का पैकेज
बताया कि जनता अगर अपना भला चाहती है तो कांग्रेस जैसी पापी आत्माओं से छुटकारा पाना पड़ेगा।। कहा जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब अब हो रहा है। गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई निकलवाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है।
मोदी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप दुबे,कमलेश अवस्थी,अमर चंद्र राठौर,राहुल गुप्ता,विशाल शुक्ला,यशवीर सिकरवार आदि लोग मौजूद रहे।