भारत की वायु और थल सेना ने किया सयुंक्त अभ्यास

देश

भारत की वायु और थल सेना ने किया सयुंक्त अभ्यास

By

June 26, 2020

भारत की वायु और थल सेना ने किया सयुंक्त अभ्यास

सुखोई विमान ने भी की भागीदारी

चीन की पैतरेबाजी के चलते भारत जोखिम लेने को तैयार नही है भारत।इसी के चलते भारत ने आज लेह में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है।चीन के पुराने धोखेबाजी भरे व्यवहार से भारत सतर्कता बरत रहा है।

यह भी देखें… दुल्हन ने दूल्हे को पहनाया मास्क तो दूल्हे ने भी सेनेटाइजर से स्टेज पर ही धुलवाए नई नवेली दुल्हन के हाथ

चीन से तनातनी के बीच लेह में भारतीय सेना और वायुसेना ने साझा युद्धाभ्यास किया है।युद्धाभ्यास में फाइटर और ट्रांसपोर्ट विमान शामिल हुए. ।युद्धाभ्यास का मकसद सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना था।

यह भी देखें… जल निकासी की समस्या से जूझ रहे दिबियापुर के दो वार्ड

चीन से तनातनी के बीच लेह में भारतीय सेना और वायुसेना ने साझा युद्धाभ्यास किया है। युद्धाभ्यास में फाइटर और ट्रांसपोर्ट विमान शामिल हुए। युद्धाभ्यास का मकसद दोनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना था । इस युद्धाभ्यास खास बात यह थी कि इसमें सुखोई लड़ाकू विमान और चिनूक हेलिकॉप्टर शामिल हुए ।

यह भी देखें… पेट्रो मूल्य वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई, बीच सड़क पर धरने पर बैठे सपाइयों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

दरअसल, भारतीय सेना को मालूम है कि वर्तमान गतिरोध के कारण लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर रक्षा कवच को कम नहीं किया जा सकता है। अभी भी गलवान घाटी, पैंगॉन्ग झील और दौलत बेग ओल्डी इलाके में चीनी सेना की तैनाती पहले जैसी बनी है। ऐसे में भारत किसी स्तर पर अपनी तैनाती को कम नहीं रखना चाहता है।

यह भी देखें… प्रेम संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या

लद्दाख के लेह क्षेत्र में भारतीय सेना और वायुसेना का एक बड़ा युद्धाभ्यास चल रहा है,. इसमें भारतीय सेना के सुखोई-30 एमकेआई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं, साथ ही सेना की रसद सामग्री और सिपाहियों को तेजी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए हरक्यूलिस और अलग-अलग मालवाहक विमान भी हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी देखें… इटावा में 12 पॉजिटिव मामले और मिले, टोटल केस 242

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव के बीच भारतीय सेना और वायुसेना का युद्धाभ्यास काफी माने रखता है। बताया जा रहा है कि सेना का ऐसा अभ्यास यहां निरंतर चलता रहेगा, पिछले दिनों चीनी सेना के युद्धाभ्यास का भी वीडियो सामने आया था ।इस युद्धाभ्यास में चिनूक हेलिकॉप्टर, मी-17 हेलिकॉप्टर भी हिस्सा ले रहे हैं., इस दौरान सुखोई-30 ने आसमान में सुरक्षा घेरा बनाया, जिसके बाद सेना के मालवाहक विमान रसद, तोपें और सिपाहियों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का कोआर्डिनेशन ऑपरेशन चल रहे हैं।

यह भी देखें… औरैया में करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत