- 1992 से माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे नडेला
- तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मे नडेला इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
वॉशिंगटन। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय मूल के सत्य नडेला को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री नडेला इससे पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। माइक्रोसॉफ्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की जानकारी दी। कंपनी की ओर से बताया गया कि “माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के निदेशक मंडल के स्वतंत्र सदस्यों ने सर्वसम्मति से सत्य नडेला को निदेशक मंडल का अध्यक्ष चुना है। इस भूमिका में श्री नडेला निदेशक मंडल का एजेंडा तय करने के काम का नेतृत्व करेंगे। वह इस कारोबार की अपनी गहरी समझ का इस्तेमाल करते हुए सही रणनीतिक अवसरों और मुख्य जोखिमों की पहचान तथा उनके उपायों को निदेशक मंडल के सामने रखेंगे।”
श्री नडेला को जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन की जगह अध्यक्ष बनाया गया है। वह वर्ष 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने थे। श्री थॉम्पसन अब मुख्य स्वतंत्र निदेशक होंगे।
तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मे नडेला इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए,वहां उन्होंने कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री ली और इसके बाद शिकागो विश्वविद्यालय से एमबीए किया। वह 1992 से माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे हैं।