Home » जल से लेकर आकाश तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने को और मजबूत होगी भारतीय सेना

जल से लेकर आकाश तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने को और मजबूत होगी भारतीय सेना

by
जल से लेकर आकाश तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने को और मजबूत होगी भारतीय सेना
  • लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार खरीदे जाएंगे
  • तट रक्षक बल को मिलेंगे उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर
  • सेनाओं के लिए 70 हजार करोड़ रूपए के रक्षा सौदों को मंजूरी
  • भारतीय उद्योगों से होगी ज्यादातर खरीद
  • रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई मंजूरी
  • वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक 2 लाख 71 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी मिली

नई दिल्ली। जल से लेकर आकाश तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए भारतीय सेनाओं को अत्याधुनिक हथियार प्रणाली से लैस बनाने के लिए सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है। इसी बीच
सरकार ने सशस्त्र सेनाओं तथा तटरक्षक बल के लिए 70 हजार 500 करोड़ रूपये के खरीद प्रस्तावों को गुरुवार को मंजूरी दे दी है। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल , बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टरों और सुखोई लड़ाकू विमानों के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार शामिल हैं।

यह भी देखें : औरैया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने धरना देकर सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन सौदों के तहत तट रक्षक बल को हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड से उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर मिलेंगे। यह खरीद जरूरत के आधार पर स्वदेशी कंपनियों से की जाएगी | रक्षा मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक भारतीय उद्योगों से 2 लाख 71 करोड़ रूपए के रक्षा सौदों की खरीद को मंजूरी दी गई है।

यह भी देखें : गेहूं का उत्पादन 11 करोड़ टन होने की उम्मीद:फ्लौर फेडरेशन

गुरूवार को कुल 70 हजार 500 करोड़ रूपए के सौदों को मंजूरी दी गई, जिनमें से अकेले नौसेना के लिए 56000 करोड़ रूपये के सौदों को मंजूरी दी गई है। इनमें ब्रह्मोस मिसाइल , शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर प्रणाली और हेलिकॉप्टर की खरीद शामिल है।
सेना के लिए धनुष तोप प्रणाली और के-9 वज्र तोप प्रणाली के अलावा 155 एमएम 52 केलिबर की एटीएजीएस तोप प्रणाली की खरीद को भी जरूरत के आधार पर मंजूरी दी गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News