हरारे । भारत ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैससला किया। टॉस के बाद गिल ने कहा कि यह विकेट कल की तुलना में अधिक सूखा लग रहा है। उन्होंने कहा कि आज की टीम एक बदलाव है। खलील अहमद की जगह टीम में साई सुदर्शन पर्दापण कर रहे हैं। वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यह गर्मियों की विकेट है, जो कि समय के साथ-साथ और बेहतर होती जाएगी।
यह भी देखें : बाढ़ बचाव को लेकर सरकार की समयबद्ध कार्ययोजना का दिख रहा परिणाम: योगी
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधवीरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डिओन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसाकाट्जा, ल्यूक जॉन्गवे, ब्लेसिंग मुजराबानी और टेंडई चतारा।