कृषि बिल को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों का आज प्रदर्शन
औरैया। हाल ही में संसद में पास हुए किसान बिल को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में जहां आज विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहीं यूपी में यह पूरी तरह बेअसर नजर आ रहा है। किसानों के आंदोलन को लेकर प्रशासन सजग है और चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है विशेष तौर से नेशनल हाईवे और रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं।
यह भी देखें : औरैया में मासूम के अपहरण व हत्या के आरोपी भगत को आजीवन कारावास
बाजार खुले हुए हैं, लोगों में चहल पहल है सड़कों पर ट्रैफिक रोजाना की तरह चल रहा है। देर दोपहर तक औरैया जिले में भी बंद का कोई असर नजर नहीं आया। भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन में शामिल होने से माना जा रहा था कि किसान प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर सकते हैं लेकिन दोपहर एक बजे तक प्रदर्शन करते किसान कहीं नजर नहीं आए। यूपी के इस इलाके में किसानों में ऐसा रोज़ भी नहीं है जैसा हरियाणा और पंजाब के किसानों में देखा जा रहा है।
यह भी देखें : आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम
डीएम, एसपी ने लिया जायजा
औरैया में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनीति ने भारी पुलिस बल के साथ सुबह से जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर डीएसपी सुरेंद्र ने दिबियापुर के इंस्पेक्टर क्राइम सुनील कुमार, आरपीएफ फफूंद व जीआरपी फफूंद के अधिकारियों के साथ पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लेकर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए।
यह भी देखें : इटावा के नगला जगे में 11 लोग हुए संक्रमित, 61 नये मामले आये सामने