Home » दुनिया में शांति बहाली के लिये पहल करे भारत: खुर्शीद

दुनिया में शांति बहाली के लिये पहल करे भारत: खुर्शीद

by
दुनिया में शांति बहाली के लिये पहल करे भारत: खुर्शीद

फर्रुखाबाद । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत को रूस-यूक्रेन एवं इजराइल-फिलस्तीन-लेबनान के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने और दुनिया में शांति की बहाली के लिये पहल करनी चाहिए। खुर्शीद ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करता है कि विश्व में चल रहे दोनो युद्ध को समाप्त कराने के लिए भारत शांति दूत की भूमिका निभाए, जिससे विश्व में शांति बहाल हो सके। युद्ध से न सिर्फ तबाही हो रही है बल्कि मंहगाई में लगातार इजाफा हो रहा है। हरियाणा चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में हार के कारणों की समीक्षा करेगी। ईवीएम की बैटरी कमजोर हो गई थी |

यह भी देखें : बिचौलिए डकार रहे हैं किसानों की कमाई, मोदी को मतलब नहीं : कांग्रेस

कई जगह पूरे वोट नही पड़ पाए।चुनाव आयोग से पार्टी इसकी शिकायत करेगी। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गठबंधन को मजबूत किया जायेगा। छह सीटों पर सपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी कांग्रेस से विधानसभा सीटों पर बातचीत चल रही है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री खुर्शीद ने कहा कि कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली हुई।धारा 370 पर कांग्रेस के मत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने ,धारा 370 पर रद्द करके विराम लगा दिया है, इसलिए इस पर बात खत्म हो गई है।कांग्रेस सबको जोड़ने का काम करती है जबकि भाजपा लोगो को तोड़ने का काम करती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती लुईस खुर्शीद, उषा सिंह,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आफताब हुसैन,वसीमुजमा खा,वसीम मिर्जा आदि कई लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News