तेजस ख़बर

भारत ने चिकित्सा सामग्री की खेप अफगानिस्तान भेजी

भारत ने चिकित्सा सामग्री की खेप अफगानिस्तान भेजी
भारत ने चिकित्सा सामग्री की खेप अफगानिस्तान भेजी

नई दिल्ली | भारत ने अफगानिस्तान में चुनौतीपूर्ण मानवीय स्थिति को देखते हुए चिकित्सा सामग्री की एक खेप शनिवार को काम एयर विमान से काबुल भेजा है।चिकित्सा सामग्री की खेप उस विशेष काम एयर विमान से भेजा गया है जिससे शुक्रवार को 10 भारतीय और 94 अफगानिस्तानी काबुल से नयी दिल्ली आए थे।

यह भी देखें : देश में ओमिक्रॉन से ग्रसित मरीजों की संख्या 21 हुई

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इन दवाओं को काबुल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा और इस शहर के इंदिरा गांधी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में वितरित किया जाएगा। भारत सरकार की सहायता से शुक्रवार को 10 भारतीयों और अफगान अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों समेत 94 अफगानिस्तानियों को विशेष काम एयर विमान से नयी दिल्ली लाया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप और कुछ प्राचीन हिंदू पांडुलिपियां लेकर आए।

यह भी देखें : कोरोना की रफ्तार ने फिर डराया देश में 24 घंटों में कोरोना से 2,796 लोगों की मौत

“ऑपरेशन देवी शक्ति” के तहत अब तक कुल 669 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया है। इनमें 448 भारतीयों और अफगान हिंदू/सिख अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों समेत 206 अफगानिस्तानी शामिल हैं।

Exit mobile version