देश कोविड महामारी के परछाई से बाहर आ गया है- शाह
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राज्यपालों तथा उप राज्यपालों के 51 वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने कोविड महामारी के खिलाफ ‘ सबसे प्रभावशाली’ अभियान चलाया।
यह भी देखें : देश में कोरोना के 10 हजार से अधिक नये मामले दर्ज
राष्ट्रपति भवन में दो वर्ष के अंतराल पर गुरूवार को आयोजित इस सम्मेलन में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया। कोविड महामारी के कारण यह सम्मेलन पिछले दो वर्षों से आयोजित नहीं किया जा सका था। पिछला राज्यपाल सम्मेलन नवम्बर 2019 में आयोजित किया गया था।
यह भी देखें : कोविड टीका अभियान ने 106 करोड़ का आंकड़ा किया पार
श्री कोविंद ने कहा कि भारत ने कोविड का मुकाबला करने के लिए विश्व का सबसे प्रभावी अभियान चलाया गया । देश के सभी कोरोना यौद्धाओं ने अपने त्याग और समर्पण से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। सरकार की पहल तथा वैज्ञानिकों और उद्यमियों के प्रयासों के बल पर देश में वैक्सीन का विकास और उत्पादन संभव हो सका। अभी तक 108 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं और टीकाकरण का अभियान देश भर में तेजी से आगे बढाया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने दूसरे देशों की मदद के लिए वैक्सीन मैत्री अभियान चलाया जिसकी दुनिया भर में सराहना हो रही है।
यह भी देखें : तेरह हजार से अधिक कोविड संक्रमित मामले सामने आए
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश सौ करोड़ से अधिक टीकाकरण की उपलब्धि हासिल कर कोविड महामारी की परछाई से करीब-करीब बाहर आ चुका है। श्री शाह ने कहा कि देश ने कोविड महामारी का पूरी सफलता से सामना किया है और सौ करोड़ से अधिक टीकाकरण की उपलब्धि के बाद हम कोविड महामारी के साये से लगभग बाहर आ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि देश ने एक राष्ट्र एक जन और एक मन के सूत्र को चरितार्थ करते हुए जिस तरह से लड़ाई लडी पूरी दुनिया ने उसकी सराहना की है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान लगभग 20 बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर राज्यों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने राज्यपालों के साथ भी बात कर इस अभियान में राजभवनों को भी शामिल कर उनकी भूमिका सुनिश्चित की थी।