Home » भाजपा, आरएसएस की वजह से भारत को विश्व मे शर्मिंदगी उठानी पड़ी-कांग्रेस

भाजपा, आरएसएस की वजह से भारत को विश्व मे शर्मिंदगी उठानी पड़ी-कांग्रेस

by
भाजपा, आरएसएस की वजह से भारत को विश्व मे शर्मिंदगी उठानी पड़ी-कांग्रेस

भाजपा, आरएसएस की वजह से भारत को विश्व मे शर्मिंदगी उठानी पड़ी-कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके आदर्श राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नफरती सोच के कारण देश को दुनिया में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पर चुप्पी हैरान करने वाली है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘जो माहौल इस समय है उसकी बुनियाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हाथ है।  मूवी का निर्देशन और निर्माण इन लोगों ने किया है इसलिए साइड एक्टर को दंडित नहीं किया जा सकता है।

यह भी देखें : जब चिंता देवी की चिंता को मिनटों में दूर किया स्मृति ईरानी ने

इस माहौल की बुनियाद में आरएसएस है और उसे इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। पवन खेड़ा ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के कारण देश को दुनिया में शर्मिंदगी उठानी पड़ी इसलिए अपंजीकृत संगठन आरएसएस के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और इस पूरे मामले में आरएसएस को ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘पिछले सात वर्षों में देश के बुद्धिजीवियों, सेवानिवृत्त नौकरशाही, स्वतंत्र मीडिया तथा अन्य ने बार-बार सरकार को याद दिलाने का प्रयास किया कि भारत विविधाओं वाला देश है लेकिन सरकार ने किसी की नहीं सुनी और देश को अब इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

यह भी देखें : ताप लहरी से झुलसा उत्तर प्रदेश,राहत के आसार नहीं

प्रवक्ता ने कहा कि यह अजीबोगरीब स्थिति है कि नफरती माहौल के खिलाफ देश से आवाज उठती है तो उसको दबा दिया जाता है लेकिन विदेशी दबाव में कदम उठाए जाते हैं। देश में 70 साल में पाकिस्तान ने भारत को घेरने का लगातार प्रयास किया लेकिन वह कभी सफल नहीं हुआ परंतु पिछले 7 साल के दौरान मोदी सरकार ने उसे सफल होने का पूरा मौका दिया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि विदेशों में भारतीय दूतावास के माध्यम से भाजपा की विज्ञप्तियों को बांटा जा रहा है। दूतावासों से जो संदेश जाते हैं उनमें भाजपा के बयान को संलग्न किया जाता है। भाजपा ने दूतावास का दुरुपयोग किया है और भाजपा की गलतियों से देश शर्मिंदा हुआ है।

यह भी देखें : इटावा सफारी पार्क में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ फंसा जाल में

उन्होंने कहा,‘‘ सही बात यह है कि सरकार ने देशवासियों की सही बात कभी नहीं सुनी, सही समय पर कभी सही बात को नहीं बोला और अब सफाई दे रहे हैं। भाजपा ने गलती की है और देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। प्रवक्ता ने कहा कि चहरों और मुखौटा का खेल आरएसएस का पुराना है और वह खेल लंबे समय से खेल रहा है। भाजपा का असली चेहरा यही है कि वह मुखौटा बदल-बदल कर काम करती है और सारे विवादित मुद्दों पर पीएम मोदी चुप्पी साध लेते हैं। उनका कहना था कि जिस देश में शांति नहीं हो और माहौल खराब हो उसकी अर्थव्यवस्था के लिए यही सबसे बड़ी आघात है। ऐसे माहौल वाले किसी भी देश में निवेश नहीं आता है और इससे उसकी आर्थिक गतिविधियां अवरुद्ध हो जाती है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News