पुलिस लाइन में एसपी ने अच्छी ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित
औरैया जनपद भरमें धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । कोरोना के चलते भीड़ एकत्रित न हो इसका भी ध्यान रखा गया । पुलिस लाइन में एसपी सुनीति ने पुलिस लाइन में झंडा फहराया तथा सादगी पूर्वक अपने कर्मचारियों के साथ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम किये । इस दौरान पुलिस लाइन में पौधा रोपण किया गया। एसपी सुनीति ने कर्तव्य पालन करने वाले अच्छे 44 पुलिसकर्मचारियों को सम्मानित भी किया । एसपी ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है ।उधर जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी अपने कार्यालय में झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया । पशुचिकित्सा कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाने के समाचार आये है । जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी झंडारोहण किया गया है हालांकि छात्रों की उपस्थिति न के बराबर ही हुई