संविदाकर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

कानपुर देहात

संविदाकर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

By

November 30, 2021

संविदाकर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

कानपुर देहात। देश के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान पर ग्रहण लग गया दरअसल एनआरएचएम के संविदाकर्मी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हालांकि उनकी कुछ मांगे जायज़ भी है लेकिन जिले की सीएचसी पीएचसी और गांव गांव में जो टीकाकरण अभियान ज़ोर पकड़े था उसने दम तोड़ दिया इस संदर्भ में जिले के स्वास्थ्य विभाग में सबसे बड़े अधिकारी हड़ताल की जानकारी ना होने की बात कह रहे है साथ ही अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का दम भर रहे है

यह भी देखें : जेल से कोर्ट में पेशी पर आया कैदी हुआ फरार

कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग से है जहां एनआरएचएम के संविदाकर्मियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है जिले के सभी संविदा कर्मियों ने काम बंद कर दिया है यकीनन इस हड़ताल से देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर ग्रहण लगा दिया है संविदाकर्मियों की कुछ मांगे जायज़ है मसलन गैर जनपद की रहने वाली एएनएम जीएनएम और स्वास्थ कर्मी 12 हज़ार सैलरी पर काम कर रही है जिसमे गुज़ारा होना बेहद मुश्किल है उनकी मांग है कि वो परमानेन्ट स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज़ पर काम करते है लिहाज़ा उनको भी परमानेन्ट किया जाए हड़ताल करने वाले स्वास्थ्य कर्मी भी मान रहे है की उनकी इस हड़ताल से वैक्सिनेशन अभियान प्रभावित होगा

यह भी देखें : टीईट परीक्षा रद्द होने पर अभिभावकों व परीक्षार्थियों में दिखा रोष

कोविड से कई गुना ताकतवर डेल्टा वायरस के साथ एक नया वायरस आया है जिसको लेकर सरकार ने टीकाकरण अभियान और तेज़ कर दिया है आज से सरकार फोकस सैम्पलिंग चालू कर रही है और संविदाकर्मियों की हड़ताल से इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते है

यह भी देखें : नटवरलाल की डिग्री पर चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज

जिले के सभी एनआरएचएम कर्मी हड़ताल पर है और एडीएम प्रशासन को खबर ही नही है उनके कार्यालय से चंद कदमो की दूरी पर नारेबाजी हो रही है एडीएम साहिबा को हड़ताल की खबर ही नही है देश के सबसे बड़े वैक्सिनेशन अभियान पर ग्रहण लग रहा है और संबंधित अधिकारी हाथ पर हाथ रक्खे बैठे है जिले के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अधिकारी को भी नही पता हड़ताल के बारे में कैमरे पर बोले कि मुझे बगैर जानकारी के काम ठप किया गया है कार्यवाही करूंगा ओर जब स्वास्थ्य कर्मियों ने घेर लिया तो उनके साथ खड़े होने की बात कहने लगे बहरहाल अगर संविदाकर्मियों की हड़ताल जल्द खत्म नही हुयी तो यकीनन वैक्सिनेशन अभियान प्रभावित होगा