औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सौंधेमऊ में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे चकरोड की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि लेखपाल की जरीब फेंककर नक्सा फाड़ दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
यह भी देखें… दो कोरोना योद्धा सहित चार और पॉजिटिव मिले
औरैया तहसील के मजरा सौंधेमऊ के लेखपाल जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधान द्वारा चकरोड की पैमाइश हेतु उन्हें सोमवार को बुलाया गया था, जिसमें मनरेगा के तहत कार्य हो रहा है। पैमाइश में पाया कि चकरोड अधिक चौड़ा है जिस पर काश्तकारों को एतराज था तो मैंने प्रधान से कहा कि नक्सा के अनुसार ही बनवाएं।
यह भी देखें… मां-बेटे को तमंचा दिखाकर जेवरात लूटे
लेखपाल का आरोप है कि उनके यह कहने पर चकरोड को चौड़ा बनाए जाने का विरोध कर रहे काश्तकारों ने विरोध कर गाली गलौज कर जरीब फेंक दी व नक्सा फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए । उधर लेखपाल के साथ अभद्रता की जानकारी पर लेखपाल संघ के जिला महामंत्री अशोक दोहरे सहित कई लेखपाल थाने पहुंचे और दिबियापुर इंस्पेक्टर अनिल विश्वकर्मा से रिपोर्ट दर्ज करने को कहा जिस पर दिबियापुर इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी तहरीर नही आई है ,तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी।
यह भी देखें… वृहद स्तर पर की जाए मेडिकल स्क्रीनिंग: मुख्यमंत्री