Home » खेल बजट बढ़ने से खेल गतिविधियों में सुधार होगा – मनीष मिश्रा

खेल बजट बढ़ने से खेल गतिविधियों में सुधार होगा – मनीष मिश्रा

by
खेल बजट बढ़ने से खेल गतिविधियों में सुधार होगा - मनीष मिश्रा

औरैया। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मनीष मिश्रा ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष खेल बजट में 45 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है । वर्ष 2023 – 24 में जहां पर खेल बजट 3397 करोड रुपए आवंटित हुआ था वही इस वर्ष बढ़कर 3442 करोड रुपए आवंटित हुआ है । यहां पर देखने का विषय है कि खेलो इंडिया के लिए भी 900 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं । इसी प्रकार भारतीय खेल प्राधिकरण साई के बजट में भी वृद्धि की गई है जहां पर वर्ष 2023-24 में 796 करोड रुपए से बढ़कर वर्ष 2024-25 में 822 करोड रुपए कर दिया गया है । डोपिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था नाडा का भी बजट बढ़ाकर 22.30 करोड़ कर दिया गया है । खेल विश्वविद्यालयों का भी बजट बढ़ाया गया है ।

यह भी देखें : नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: अभाविप

इसी के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल संघो की मांग पर उनका भी बजट बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है । इस प्रकार सभी प्रकार के खेलो के प्रोत्साहन और प्रगति के लिए भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा खेलों में उन्नति के लिए इस वर्ष जो बजट बढ़ा कर दिया गया है निश्चित ही आगे आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए यह धनराशि उनके खेल के सामान कोच, उनके स्टाफ आदि पर क्रिड़ा मैदाने के लिए खर्च की जाएगी और खिलाड़ी अपनी अच्छी तैयारी कर सकेंगे । और उच्च प्रदर्शन कर अधिक से अधिक मैडम को प्राप्त करेंगे। खेलों का बजट बढ़ाने के लिए ओलंपिक संघ औरैया के महासचिव मनीष मिश्रा ने भारत सरकार और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News