Home » फिरोजाबाद में वायरल और दूसरे रोगों का बढ़ा प्रकोप

फिरोजाबाद में वायरल और दूसरे रोगों का बढ़ा प्रकोप

by
फिरोजाबाद में वायरल और दूसरे रोगों का बढ़ा प्रकोप

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में आजकल वायरल फीवर और डेंगू के अलावा विभिन्न प्रकार के रोगों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ,जिसके फलस्वरुप जिला अस्पताल में रोगियों की भर्ती के लिए बेडों की कमी होने लगी है। जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीज की संख्या में वृद्धि हो रही है लेकिन पीड़ित गंभीर रोगियों को भर्ती करने के लिए बेडो की कमी पड़ गई है जबकि अस्पताल परिसर में बनी नवनिर्मित 150 बैड वाली बिल्डिंग सफेद हाथी सिद्ध हो रही है जनपद में वायरल फीवर डेंगू ने पूरी तरह से पैर प्रसार लिए हैं।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर और खलासी की मौत

ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बेहाल है। पीड़ित मरीज जिला अस्पताल की ओर दौड़ रहे हैं जिसकी वजह से रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अधिकांश मरीजों को ओपीडी में बैठे चिकित्सकों द्वारा दवाये लिखकर घर भेज दिया जाता है जबकि उक्त रोगों से ग्रसित रोगियों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भेजा जाता है जहां चिकित्सक उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर देते हैं । जिला अस्पताल के वार्डों में भर्ती करने के लिए लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता है क्योंकि ऑनलाइन सिस्टम द्वारा बेड खाली होने की सूचना ट्रामा सेंटर को दी जाती है तब मरीजों को जिला अस्पताल के वार्ड में भेजा जाता है। जिला अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या बढ़ रही है । मरीजों की बढ़ती संख्या और जिला अस्पताल में बेडों की कमी के बीच जिला अस्पताल परिसर में ही बने 150 बेड के शुरू नहीं होने को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News