सीसीटीवी नेटवर्क का अवलोकन करतीं एसपी चारू निगम
औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में सीपी प्लस सीसीटीवी कैमरे के शोरूम का शुभारंभ करते हुए व्यापारियों व जागरूक नागरिकों से कहा कि वे सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग बढ़ाने के लिए अपने घरों व प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं।
यह भी देखें : सामने आईं नये बनने वाले सोमनाथ स्टेशन की शानदार तस्वीरें, लोग कर रहे तरह तरह के कमेंट
पुलिस अधीक्षक ने नगर के फफूंद रोड पर फाइव स्टार नेटवर्क के नए शोरूम का फीता काट कर शुभारंभ किया।फाइव स्टार नेटवर्क के ऑनर प्रिंस खान ने कहा कि पूरे क्षेत्र में प्रतिष्ठानों , कार्यालयों एवं घरों को आईटी सुरक्षा से लैस करना फाइव स्टार नेट वर्क्स का प्रमुख ध्येय है। सीपी प्लस के प्रत्येक प्रकार के कैमरों की रेंज उपलब्ध कराए जायेंगे। इस मौके पर समाजसेवी राघव मिश्र,प्राचार्य इकरार अहमद, पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तिखार हसन, सभासद राहुल दीक्षित, धर्मपाल सिंह उर्फ मिंटू, जावेद खान इंजीनियर, नावेद हसन, जीशान,अभय दुबे प्रमुख रूप से रहे।