Tejas khabar

महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने 56 करोड़ की नकदी समेत 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की

महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने 56 करोड़ की नकदी समेत 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की

महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने 56 करोड़ की नकदी समेत 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की

मुंबई आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में कुछ व्यापारिक समूहों से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में नकदी समेत 390 करोड़ रुपये की ‘बेनामी’ संपत्ति का पता लगाया है। इस कार्रवाई में विभाग की कई टीमें शामिल थी। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में 56 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 32 किलोग्राम सोना और 14 करोड़ रुपये के हीरे-जवाहरात मिले हैं। अधिकारियों ने संपत्ति के कुछ दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में लिए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार स्टील, कपड़े और रियल एस्टेट के दो व्यवासायी समूह से जुड़े आवासीय और आधिकारिक परिसरों में एक से आठ अगस्त के बीच छापे मारी की गयी थी। छापेमारी के दौरान जब्त की गई नकदी की गिनती करने में अधिकारियों को 12 घंटे से अधिक का समय लगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन व्यापारिक समूहों की कर चोरी का सुराग मिलने के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी के लिए 260 अधिकारियों की पांच टीमों का गठन किया था। अधिकारियों ने बताया कि छापे मारी अभियान में 120 से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी देखें: शिंदे मंत्रिमंडल में कई अपराधी मंत्री भी- एनजीओ के अध्ययन में खुलासा

Exit mobile version