Income of Assistant Treasurer spent 74 million One crore 14 lakh

फर्रुखाबाद

सहायक कोषाधिकारी की इनकम 74 लाख खर्च किए एक करोड़ 14 लाख

By

September 04, 2020

फर्रुखाबाद में संपत्ति सहायक कोषाधिकारी भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए, दर्ज हुई रिपोर्ट

फर्रूखाबाद: जिला कोषागार कार्यालय के सम्पत्ति सहायक कोषाधिकारी एवं कर्मचारी नेता अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए हैं। आगरा भ्रष्टाचार निवारण संगठन, अपराध अनुसंधान विभाग के प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह पवार ने नगर के मोहल्ला सेनापति स्ट्रीट 1/173 निवासी अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री के विरूद्ध कोतवाली फतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध संख्या 320/2020 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। वर्ष 2017 में यहां तैनात जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर ने सहायक कोषाधिकारी अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री की चल एवं अचल सम्पत्ति की जांच की थी।

यह भी देखें…छुट्टी ना देने पर सिपाही ने दारोगा को मारी गोली, दारोगा की हालत नाजुक

तहसीलदार की जांच आख्या की प्रतिलिप अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ को कार्रवाई के लिये भेजी गई थी। जिसकी जांच आगरा इकाई के निरीक्षक शिवराज सिंह के द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि सहायक कोषाधिकारी अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री ने लोकसेवक के रूप में कार्यरत रहते हुये अपनी आय के समस्त ज्ञात एवं वैध श्रोतो से कुल 74,43,899 रूपयों की आय अर्जित की गई तथा इसी अविधि में उनके द्वारा परिसम्पत्तियों के अर्जन पर एवं भरण पोषण पर 1,14,26,926 रूपये व्यय किये गये। जो आय के सापेक्ष 38,83,027 रूपये यानि 53.50 प्रतिशत अधिक है। इस सम्बंध में अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री कोई साक्ष्य उपलब्ध नही करा सके। 

यह भी देखें…औरैया में प्रशासन ने देवकली मंदिर राज्य सरकार के अधीन लिया

मालूम हो कि अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री संयुक्त राज्य कर्मचारी महासंघ के वर्षो से जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत है। श्री अग्निहोत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे बागीश अग्निहोत्री के भाई है। श्री अग्निहोत्री बसपा सरकार के दौरान एक ताकतवर मंत्री के भी काफी करीबी रहे ।अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री ने शराब के कारोबार में भी काफी दिलचस्पी ली। ताकतवर कर्मचारी नेता होने के कारण उनके विरूद्ध किसी की शिकायत करने की हिम्मत नही पडी, यदि किसी ने शिकायत की भी तो प्रशासनिक दबाब के कारण उन पर कोई कार्रवाई नही हुई।