- नालियों की सफाई न होने से गली व मोहल्लों में जलभराव होने के साथ घरों में पानी भर गया हैं
- जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं
- वहीं बारिश का पानी गलियों में भरने के दौरान बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं
- घरों में बारिश का पानी भर गया है खाना बनाने के लिए भी जगह नहीं बची हैं
फर्रूखाबाद । नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 12 तुलसी नगर में प्रतिदिन बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया गली व मोहल्लों में पानी भर गया। पानी भरा होने से लोगों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है कीचड़ भरी गली व जलभराव के बीच आवागमन करने को मोहल्ले के लोग विवश है बारिश के दौरान लोगों के मकानों के अंदर पानी भरने से खाना बनाने की जगह नहीं बची है बारिश का पानी मंजू श्रीवास्तव, शीतला देवी, पल्लो,गोविंद, धर्मेंद्र के मकान में भर गया परिवार के लोग चारपाई पर जीवन यापन कर रहे हैं जलभराव से जनजीवन अस्तव्यस्त है बारिश के बीच ही बिजली कटौती भी निरंतर की जा रही है दो घरों से सांप निकलने से लोग भय में है ।
यह भी देखें : हरिद्वार जाने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए रोडवेज की 250 बसें तैयार
अंधेरे में कुछ न दिखने से डर बना हुआ है मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की नालियों की सफाई ना होने से गलियों में भरा पानी घरों में घुस रहा है इससे गुस्साए मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष मुर्दाबाद की नारेबाजी की स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 वर्षों से गली का निर्माण नहीं हुआ है बरसात के मौसम में पूरी पूरी रात घर के अंदर भरे पानी को निकालने में बीत जाती है चुनाव के समय वोट मांगने तो सभी नेता आते हैं चुनाव के बाद कोई देखने नहीं आता है।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे रायपुर
जब मीडिया की टीम ने स्थनीय लोगो से बात की तो आशीष कुमारी ने कहा कि नाला निर्माण ना होने से पानी घर के अंदर भर जाता है बहुत परेशानी हो रही है वोट मांगने के लिए चेयरमैन आते हैं उसके बाद देखने वाला कोई नहीं है 20 वर्षों से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में कच्ची गली होने के कारण पैरों तक पानी भरा होने से कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर हैं पानी का कोई निकास ना होने के कारण घर के अंदर पानी भर गया है खाना बनाने के लिए भी जगह नहीं बची हुई है बरसात के मौसम में दो बार घर के अंदर से सर्प भी निकले हैं घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं डर का माहौल बना हुआ है।
यह भी देखें : चीन में बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी
शशि ने कहा कि मकानों में पानी भर जाने के कारण ऊंचाई पर गैस चुला रखकर खाना बनाकर बच्चों की भूख मिटा रहे हैं गली में कीचड़ गंदगी व पानी भरे होने से निकलने की जगह नहीं है समस्या का कोई भी निस्तारण नहीं हो रहा है जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है बरसों बीत जाने के बाद भी वार्ड में अभी तक गली का निर्माण नहीं हुआ है। गोपाल पेंटर ने कहा की काफी बार चेयरमैन को लिखित व मौखिक समस्या से अवगत कराया गया है उसके बाद ही चेयरमैन का जू नहीं रहेगा हम लोग यहां कीचड़ गंदगी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं चुनाव के समय नेता बड़े बड़े वादे करते हैं उसके बाद कोई भी देखने वाला नहीं है हम लोग परेशानियों में रहने को मजबूर हैं