Tejas khabar

बालीबाल में विजेता वेला एवं उपविजता विधूना की टीम रही

बालीबाल में विजेता वेला एवं उपविजता विधूना की टीम रही

औरैया । युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विकास खंड विधूना के अंतर्गत जनता इंटर कॉलेज के मैदान में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विधूना आदर्श सेंगर ने फीता काट कर किया । उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग एवं वलिका वर्ग की एथेलेटिक्स बालीबाल एवम कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधूना आशुतोष मिश्रा के द्वारा किया गया।

यह भी देखें : एसीएमओ ने 50 शैय्या अस्पताल में एम्बुलेंस का किया निरीक्षण दिए दिशा-निर्देश

सब जूनियर बालक वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के100 मीटर में बालक वर्ग में रोहित प्रथम ,द्वितीय प्राजुल, तृतीय अवनीश व 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम आशीष, द्वितीय अभिषेक, तृतीय हर्षित व कब्बडी में विजेता आदर्श जनता ,उपविजेता उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बाधामऊ रही। वही बालिका वर्ग में 100 मी दौड़ में प्रथम राधा, द्वितीय स्वेता ,तृतीय रिया, 800 मीं दौड़ में पूजा प्रथम, द्वितीय राधिका, तृतीय सुनैना व बाली बाल में विजेता वेला एवं उपविजता विधूना की टीम रही ।

यह भी देखें : नशे में धुत गेट मैंन की ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर किया गया सस्पेंड

प्रतियोगिता का समापन ग्राम प्रधान बाधमऊ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र वितरित कर किया । क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मो नफीस, बंदना तिवारी ,रोहित कुमार , नीरज तिवारी, प्रेम कुमार व राजेश कुमार, युवराज, यशवीर ,निर्णायक मयंक मिश्रा आदि एवम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।युवक मंगल अध्यक्ष बाधामऊ राम जी तिवारी के द्वारा समस्त खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version