इटावा । पूरे देश मे अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत जिले के कई इलाकों का किया भ्रमण, जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये भ्रमण किया जा रहा है।
यह भी देखें : साप्ताहिक बंदी दिवस बदलने के विरोध में जिलाधिकारी से मिला व्यापार मण्डल
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों, पूर्व पुलिस कर्मियों, और कोचिंग संस्थानों में जाकर युवाओं को समझाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसको लेकर सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था किसी मे हालात को बिगड़ने नही दी जाएगी और ऐसा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी देखें : मासूमो भाइयों का सहारा बनी इटावा पुलिस,आप भी जानिए क्या है पूरा मामला
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव सिंह एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह समेत भारी पुलिस बल साथ रहा।