औरैया शहर में महज चंद मिनटों की बारिश ने नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी है। शहर की सड़कें तालाब की तरह भर गई हैं और मोहल्ले की गलियां जलमग्न हो रही है,पानी सड़कों पर भर जाने के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। आपको बता दें कि शहर की पानी की निकासी की व्यवस्था सही ना होने के कारण बारिश होने के कारण पानी शहर की सड़कों पर भरा हुआ है नगर पालिका की अनदेखी के चलते शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है नगरपालिका की सही पॉलिसी ना होने के कारण बारिश के दिनों में उनको यह परेशानी झेलनी पड़ती है। नगर पालिका पानी के निकास के लिए कोई भी अभी तक सही कदम नहीं उठा सकी जिससे शहर वासियों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सके ज्यादातर शहर की गलियां ऐसी हैं जिनमें पानी हमेशा भरा रहता है खासतौर पर नारायणपुर की गलियों में पानी का सही निकास ना होने के कारण बरसात हो या ना हो फिर भी नालियों का पानी सड़कों पर भरा रहता है। आप तस्वीरों को देख सकते हैं की शहर की गलियां और सड़कें लबालब पानी से भरी हुई हैं फिलहाल नगर पालिका की अनदेखी के चलते इस परेशानी का सामना शहरवासी करने को मजबूर है।
चंद मिनटों की बारिश में शहर की गलियां और सड़कें हुई पानी से लबालब
173