उन्नाव में भाजपाइयों के बीच ही जिला पंचायत की कुर्सी को लेकर घमासान

उन्नाव

उन्नाव में भाजपाइयों के बीच ही जिला पंचायत की कुर्सी को लेकर घमासान

By

July 02, 2021

उन्नाव में भाजपाइयों के बीच ही जिला पंचायत की कुर्सी को लेकर घमासान

उन्नाव । यहां शनिवार को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शकुन सिंह और भाजपा से बगावत कर मैदान में डटे अरुण सिंह के बीच ही है। सांसद साक्षी महाराज और एक विधायक के बागी भाजपा प्रत्याशी को खुले समर्थन से यहां जिला पंचायत का चुनाव बेहद रोचक और कांटे का हो गया है। बता दें कि सपा प्रत्याशी मालती रावत अब पार्टी से निष्कासन और खुद पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद भाजपा के खेमे में खड़ी हो गई हैं ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि समाजवादी पार्टी के सदस्य भाजपा से जुड़े किस प्रत्याशी के पक्ष में खड़े होते हैं या जिला पंचायत के चुनाव में उनका क्या स्टैंड रहता है।

स्विच भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में डटे अरुण सिंह के पेट्रोल पंप के बगल में ग्राम सभा की जमीन पर अरुण सिंह द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की जांच करने आज भारी पुलिस बल के साथ राजस्व टीम हालांकि बताया जा रहा है कि जांच टीम ने काफी देर तक वहां जांच की और अवैध कब्जे की शिकायत को फिलहाल गलत पाया वही उन्नाव सदर क्षेत्र में एक विधायक के करीबी की जमीन की भी जांच की गई कार्यवाही के बारे में जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करते रहे।

शहर के सदर क्षेत्र में एसडीएम सदर के नेतृत्व में पहुंची प्रशासनिक टीम ने काफी देर तक मौके पर जांच की गुरुवार देर शाम प्रशासन की तरफ से बयान दिया गया जिसमें एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि जमीन के चिन्हांकन के लिए राजस्व की टीम मौके पर गई थी सीमा चिन्हों की स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं थी इसलिए कार्यवाही को पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि 50 बीघा से अधिक जमीन है, जिसमें से हमें 5 बीघा जो ग्राम समाज की जमीन है, उसे चिन्हित करना है। भविष्य में कार्यवाही की जाएगी।