Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव उन्नाव में सीडीओ ने गनर को किसान बना कर पकड़ी खाद की कालाबाजारी

उन्नाव में सीडीओ ने गनर को किसान बना कर पकड़ी खाद की कालाबाजारी

by
उन्नाव में सीडीओ ने गनर को किसान बना कर पकड़ी खाद की कालाबाजारी
उन्नाव में सीडीओ ने गनर को किसान बना कर पकड़ी खाद की कालाबाजारी
  • उन्नाव के सरोसी ब्लाक का मामला
  • किसानों से 2 गुना दाम लेकर की जा रही डीएपी की कालाबाजारी
  • गेहूं की बोरी खरीदने पर ही मिल रही खाद
  • शिकायत मिलने पर सीडीओ उन्नाव एक्शन में आए
  • अर्दली व गनर ने किसान बनकर खाद बीज दुकानदारों से मांगी खाद
  • दोगुने दाम पर दी दुकानदारों ने डीएपी

उन्नाव | जिले से हैं यहां गेहूं की बुवाई के लिए किसानों से डीएपी खाद के दोगुने दाम वसूले जा रहे हैं। किसानों को गेहूं की बोरी खरीदने पर ही डीएपी दी जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर उन्नाव के सीडीओ ने अपने गनर व अर्दली को किसान बना कर खाद्य विक्रेताओं के यहां भेजा। किसान बने गनर अर्दली को दुकानदारों ने दोगुने दाम पर डीएपी दी।इस पर मौके पर पहुंचे सीडीओ ने आज की दो दुकानों को सील कर एक दुकानदार को पुलिस के हवाले कर दिया कालाबाजारी कर रहे दुकानदारों पर एफआइआर भी दर्ज कराई जा रही है।

यह भी देखें : शहीदों के परिजनों संग साझा की हिंदू जागरण मंच ने दीपावली की खुशियाँ

दरअसल यह पूरा मामला उन्नाव के सरोसी ब्लाक का है। यहां के खाद दुकानदारों द्वारा किसानों से दोगुना पैसे लेकर डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही थी। यही नहीं गेहूं की बोरी खरीदने पर ही खाद दिए जाने की शिकायत अधिकारियों से की गई थी। इस पर सीडीओ उन्नाव दिव्यांशु पटेल ने आज दोपहर करीब 2:00 बजे अपने गनर प्रशांत सिंह वह अर्दली अभय कुमार को किसान बना कर सरोसी ब्लाक भेजा। यहां अर्दली व गनर ने दुकानदारों के यहां पहुंचकर डीएपी खाद मांगी। जिस पर दो दुकानदारों ने दोगुने दामों पर डीएपी खाद दी वहीं गेहूं का बीज लेने पर ही खाद देने की बाध्यता तय की।

यह भी देखें : हिन्दू जागरण मंच ने 21 हजार मिट्टी के दीपक मुफ़्त वितरण किये

र्दली एवं गनर ने तीन बोरी खाद खरीदी, जिस पर दुकानदार ने 3 बोरी गेहूं के बीज भी थमा दिए। गनर व अर्दली के लाख कहने के बावजूद भी दुकानदारों ने बिना गेहूं के खाद देने से इनकार कर दिया।दोनों ने पूरा मामला फोन पर सीडीओ को बताया। इस पर सीडीओ दिव्यांशु पटेल एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह व जिला कृषि अधिकारी के साथ सरोसी ब्लाक पहुंच गए। पुलिस बल के साथ अधिकारियों के पहुंचने से मौके पर हड़कंप मच गया ।

यह भी देखें : आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज

सीडीओ ने खाद की कालाबाजारी कर रहे नाथ खाद बीज के दुकानदार को हिरासत में लेने के साथ ही दुकान को सील कर दिया।एक अन्य दुकान सम्राट खाद बीज केंद्र पर भी अधिकारी पहुंचे तो दुकानदार ताला डालकर फरार हो गया। सीडीओ करीब 1 घंटे तक दुकानदार का इंतजार करते रहे। दुकानदार के न पहुंचने पर दुकान व गोदाम को सील कर दिया गया। जिस मकान में खाद की दुकान थी उसके मेन दरवाजे को भी सील कर दिया गया है। सीडीओ ने बताया कि खाद कालाबाजारी करने वालों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज होगी।

You may also like

Leave a Comment