Home » उन्नाव में सीडीओ ने डीपीआरओ के कार्यालय में डलवा दिया ताला, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्नाव में सीडीओ ने डीपीआरओ के कार्यालय में डलवा दिया ताला, जानिए क्या है पूरा मामला

by
उन्नाव में सीडीओ ने डीपीआरओ के कार्यालय में डलवा दिया ताला, जानिए क्या है पूरा मामला
उन्नाव में सीडीओ ने डीपीआरओ के कार्यालय में डलवा दिया ताला, जानिए क्या है पूरा मामला
  • बिना बताए जूनियर अफसर को चार्ज देकर छुट्टी पर गए थे डीपीआरओ
  • जनता दर्शन के समय सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
  • दफ्तर में नहीं मिले डीपीआरओ
  • सीडीओ ने जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट

उन्नाव। उन्नाव में जनता दर्शन के समय सुबह 10:00 से 12:00 के बीच औचक निरीक्षण पर निकले मुख्य विकास अधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी बिना बताए छुट्टी पर मिले। डीपीआरओ एडीओ स्तर के अधिकारी को चार्ज देकर छुट्टी पर चले गए थे। डीपीआरओ के दफ्तर में न मिलने पर सीडीओ ने उनके दफ्तर में ताला डलवा दिया और रिपोर्ट डीएम को भेज दी।

यह भी देखें : खेत समतलीकरण में मिली सैकड़ों साल पुरानी तलवारें पुलिस ने तलवारों को कब्जे में लिया, पुरातत्व विभाग को भेजी रिपोर्ट

डीपीआरओ की इस लापरवाही पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए शासन को पत्र लिखा है। बता दें कि डीपीआरओ ने 18 अगस्त को सीएम को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि वो उपनिदेशक पंचायत से चिकित्सकीय अवकाश लेकर छुट्टी पर जा रहे हैं। डीपीआरओ डीएम की अनुमति के बिना ए एडीओ स्तर के अधिकारी को कार्यालय का चार्ज देकर छुट्टी पर चले गए। डीपीआरओ की मनमानी को डीएम ने गंभीरता से लिया और सीडीओ को जांच के निर्देश दिए। वीडियो में डीपीआरओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो डीपीआरओ बिना अनुमति के अनुपस्थित मिले जिस पर उन्होंने कार्यालय में ताला डलवा दिया। सीडीओ व जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी देखें : नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय जनता को समर्पित

मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बताया कि 18 अगस्त को डीपीआरओ ने जिलाधिकारी व उन्हें पत्र के माध्यम से सूचित किया था कि उन्होंने चिकित्सा अवकाश का पत्र उप निदेशक पंचायत को भेजा है और इस आधार पर वो मुख्यालय छोड़कर जा रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने जिलाधिकारी की अनुमति के बिना डीपीआरओ कार्यालय का चार्ज एडीओ पंचायत स्तर के किसी व्यक्ति को दे दिया था।

यह भी देखें : जिला अस्पताल उन्नाव की व्यवस्था गड़बड़ाई

इसकी जानकारी डीपीआरओ ने न तो सीडीओ को दी और न ही जिलाधिकारी को। सीडीओ ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जनता दर्शन के समय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में डीपीआरओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो डीपीआरओ अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि डीपीआरओ कार्यालय में ताला लगवाया गया है । पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News