Home » तपती दुपहरी में सिपाही ने बंदरों को आम खिला कर पेश की मानवता की मिसाल

तपती दुपहरी में सिपाही ने बंदरों को आम खिला कर पेश की मानवता की मिसाल

by
तपती दुपहरी में सिपाही ने बंदरों को आम खिला कर पेश की मानवता की मिसाल

तपती दुपहरी में सिपाही ने बंदरों को आम खिला कर पेश की मानवता की मिसाल

लखनऊ । दिल बड़ा हो, तो किसी मदद करने में वक्त नहीं लगता। कुछ ऐसी ही मिसाल उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने पेश की जब उसने तपती धूप से बेहाल बंदरों को आम काट कर खिलाये। यूपी पुलिस ने आम खिलाते सिपाही का वीडियो अपने आधिकारिक कू एप अकाउंट पर वायरल किया है जिसे खूब सराहा जा रहा है।

यह भी देखें : शिया वक्फ बोर्ड ने भड़काऊ तकरीर पर लगाई पाबंदी

कू ऐप पर वायरल इस वीडियो में वर्दी पहने एक सिपाही अपनी जीप के किनारे बैठकर बंदर को खिलाने के लिए आम काट रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी पीठ पर एक बच्चे को लेकर बंदर धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहा है, क्योंकि उसे पता है कि कॉन्स्टेबल आम को काटकर उसे खिलाएगा। बंदर खुशी-खुशी आमों को लेकर खाते हुए नजर आया।

यह भी देखें : स्वामी प्रसाद मौर्य सहित सपा के चार उम्मीदवारों ने किया विधान परिषद चुनाव में नामांकन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूपी पुलिस के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया है। शेयर किए गए वीडियो को 56 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो के इस कैप्शन में लिखा, “ यूपी 112, सबके ‘मन-की’ समझे। अच्छे कामों को ‘आम बात’ बनाने के लिए वेल डन शाहजहांपुर के कॉन्स्टेबल मोहित पीआरवी 1388।”

यह भी देखें : ताप लहरी से झुलसा उत्तर प्रदेश,राहत के आसार नहीं

नेटिजन्स ने दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को बेहद पसंद किया। इतना ही नहीं, मानवता और दया प्रदर्शित वीडियो को देखकर यूज़र्स ने पुलिस कॉन्स्टेबल को सैल्यूट किया। एक यूज़र ने लिखा, “इसे कहते हैं मानवता, कॉन्स्टेबल मोहित को सलाम, आओ मानवता को आगे बढ़ाएँ। मानवता का कर्म ही सबसे प्यारा भगवान। हम भारतीयों का भला करें, भगवान भारत का भला करें।” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “ इंसानियत भीतर से आती है। सभी प्राणियों के प्रति प्रेम रखो, यही मानवता है।”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News