- फर्रुखाबाद की जिला जेल में बवाल का मामला
- प्रशासन ने हालात पूरी तरह काबू में होने का किया दावा
- जेल में हुई एक कैदी की हुई है मौत
फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद की जिला जेल में आजीवन सजा काट रहे एक युवक की डेंगू बुखार से हुई मौत के बाद जेल में कैदियों द्वारा किए गए बवाल का संज्ञान शासन द्वारा दिए जाने के बाद आधी रात के बाद तक कानपुर कमिश्नर और आईजी की मौजूदगी में जिला जेल में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। प्रशासन ने हालात पूरी तरह काबू में होने का दावा किया है। प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है।
यह भी देखें : फतेहगढ़ सेंट्रल जेल को कैदियों ने किया हाईजेक
एसपी अशोक मीणा ने कहा है कि योजनाबद्ध तरीके से कैदियों ने घटना को अंजाम दिया जिसको लेकर फतेहगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बता दें कि इस बवाल में एक विचाराधीन बंदी शिवम की गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 10 बंदी घायल हुए हैं तीन दर्जन सुरक्षाकर्मी भी पथराव आगजनी में घायल हुए हैं। बंदियों ने जेल की बैरक तोड़कर उन्हीं राड को हथियार के रूप में प्रयुक्त किया। जेल में आगजनी कर दवाइयां, दस्तावेज, आरओ प्लांट, बैटरीज आदि को आग के हवाले कर दिया गया था।
यह भी देखें : आलू से लदा ट्रैक्टर क्रॉसिंग पर फंसा
रविवार देर दोपहर तक चले इस बवाल के बाद देर रात कानपुर कमिश्नर राजशेखर व आईजी प्रशांत कुमार फर्रुखाबाद पहुंचे और जेल का निरीक्षण किया। कमिश्नर आईजी ने रात 10:00 बजे जेल में दाखिल होने के बाद 3 घंटे तक जेल का निरीक्षण कर जानकारी ली। कमिश्नर ने बताया कि अब जेल के हालात ठीक हैं। पूरे मामले का अपडेट शासन को किया जा रहा है और मामले की प्रत्येक स्तर पर जांच की जा रही है। वहीं जेल के परकोटे से एक तमंचा भी मिला है जिसको लेकर जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी देखें : विहिप नेता पर महिला ने फेंकी चप्पल