झावर पुरवा में 35 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में दो एवं पुलिस पर पथराव,तोड़फोड़ के मामले में मृतक के दो भाई समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

औरैया

झावर पुरवा में 35 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में दो एवं पुलिस पर पथराव,तोड़फोड़ के मामले में मृतक के दो भाई समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

By Tejas Khabar

June 15, 2023

दिबियापुर (औरैया)। एनटीपीसी क्षेत्र के झाबरपुरवा गांव में 35 वर्षीय युवक अनिल कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों द्वारा हंगामा व पुलिस पर पथराव कर हत्या में दर्ज कराने के बाद थाने के क्राइम इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने वांछित अभियुक्त सुधीर पुत्र लाल सिंह ,अजीत पुत्र प्रकाश निवासीगण झाबर का पुरवा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 328/302 आई0पी0सी0 में वांछित थे।उधर बीते बुधवार को मृतक के स्वजन एवम ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव कर तोड़फोड़ करने के मामले में उ0नि0 शेर सिंह ने गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र स्व0अशोक कुमार, सुमित पुत्र स्व0 अशोक कुमार कुमार निवासी झावर का पुरवा,पकंज कुमार पुत्र जगराम सिंह निवासी भीखेपुर थाना अजीतमल, होम सिंह पुत्र जानकी प्रसाद

यह भी देखें : पत्‍नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में सोते देख पत‍ि ने की पत्नी व उसके प्रेमी की हत्‍या

निवासी हज्जी का पुरवा थाना फफूंद ,सीमा पत्नी राजकुमार नि0 झावर पुरवा ,संगीता पत्नी सौरभ कुमार निवासी कीरतपुर थाना विधूना ,शीला पत्नी राजीव निवासी दानसहाय थाना सहार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्तगण धारा 147/148/149/323/504/506/427/332/353/393 आईपीसी व 7 CLA एक्ट में वांछित थे। मालूम हो की बीते सोमवार को एनटीपीसी चौकी क्षेत्र अंतर्गत झाबर पुरवा गांव में 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि होने के बावजूद हत्या का मुकदमा न दर्ज किए जाने से खफा स्वजन ने ग्रामीणों को साथ लेकर बुधवार की सुबह 11 बजे के बाद हंगामा कर दिया था। लोगों के गुस्से का पता लगने पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया था लेकिन बाद में पथराव शुरू हो गया जिसमे इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मौके पर आई जी कानपुर प्रशांत कुमार ,डीएम,एसपी पहुंचे थे।