- पीड़ितों का जबरन समझौता कराने का आरोप
कानपुर देहात में 23-10-2022 की शाम एक युवक की हत्या कर दी गयी थी पीड़ित परिवार ने घटना में शामिल 10 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई है । बल्कि पुलिस उल्टा पीड़ितों को धमकाकर मामले में समझौते का दबाव बना रही है । आज पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई वही पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे उत्कर्ष के ऊपर बरौर पुलिस ने 2 बार 151 की कार्यवाही की थी जिसके चलते मेरा बेटा गांव छोड़कर चला गया था
यह भी देखें: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम
पुलिस ने 23-10-2022 को थाने बुलाया और घर जाने कहा। उत्कर्ष घर के लिये निकला इसके बाद उसकी आरोपियों ने पिटाई कर हत्या कर दी। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और पुलिस को हत्या की तहरीर दी। आज घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की है । बल्कि आरोपी और उनके रिश्तेदार पुलिस से दबाव बनाकर घटना में शामिल आरोपियों के नाम निकलवाने का दबाव बना रहे है समझौता न करने पर एक बार फिर हत्या करने की धमकी दे रहे है । वही पुलिस अधीक्षक सुनीति ने इस पूरे मामले में बताया को हत्या का मामला 10 लोगो के खिलाफ दर्ज है और घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी भी की जा चुकी है परिजनों ले आरोपो को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक से जांच कराने की बात कही है