अजीतमल। युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड अजीतमल का आयोजन शनिवार को जनता महाविद्यालय अजीतमल के मैदान में किया गया । जिसका शुभारंभ अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय द्वारा फीता काट कर एवम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की। खेलकूद में एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी आयोजन किया गया।जिसमे
यह भी देखें: तहसील दिवस की शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं
100 मी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम रिंकू,द्वितीय घनश्याम,तृतीय पंकज व
100 मी दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम गार्गी,द्वितीय पप्पी, तृतीय वंदना व
कबड्डी महिला वर्ग में विजेता -जनता महाविद्यालय अजीतमल व उपविजेता- ग्राम मौहरी है ।
अंत में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देखर समानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मो नफीस , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वन्दना, कार्यप्रभारी आसाराम ,नीरज, कृष्ण विहारी ,रोहित दुबे ,युवराज, यशवीर, जितेंद्र ,कौशल आदि लोग मौजूद रहे।