पूरे जिले में पुलिस ने बैंक,वाहन ,मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया

औरैया

पूरे जिले में पुलिस ने बैंक,वाहन ,मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया

By Tejas Khabar

March 22, 2023

औरैया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में जनपद औरैया के समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में बैंक/एटीएम चेकिंग की गयी,चैकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरा,अलार्म, बैंक गार्ड व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी देखें : अखबार में खबर देख बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की मृतक पिता की शिनाख्त

उधर जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्र में संदिग्ध चार पहिया, दो पहिया वाहनों की विशेष सघन चेंकिंग अभियान चलाया गया गया जिसमें औरैया पुलिस द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी । थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई।

यह भी देखें : औरैया में भी होगा जेल का निर्माण, बजट जारी

इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की गयी।