तेजस ख़बर

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने सूबे में फहराया जीत का परचम

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने सूबे में फहराया जीत का परचम
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने सूबे में फहराया जीत का परचम

औरैया/उन्नाव/फर्रुखाबाद। शनिवार को देश के सबसे बड़े सूबे में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने सभी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया ज्यादातर स्थानों पर भाजपा के उम्मीदवार जीते जिनमें *उन्नाव से भाजपा की शकुन सिंह महाराजगंज से भाजपा औरैया में भाजपा के कमल दोहरे
अमेठी में भाजपा के राजेश मसाला जीते तो कुशीनगर में भाजपा की सावित्री जायसवाल जीती
जौनपुर से श्रीकला रेड्डी
कानपुर देहात से भाजपाके देवेंद्र सिंह भोले की बहू नीरज रानी
फतेहपुर से भाजपा समर्थित अभय प्रताप सिंह
-रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी रंजना चौधरी
कानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की स्वप्निल वरुण हुई विजयी ।

स्वप्निल वरुण पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की बेटी हैं।
कन्नौज से जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी से प्रिया शाक्य बागपत समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत हुई तो हमीरपुर से भाजपा की अंजली राजपूत ने बाजी मारी ।

हमारे औरैया रिपोर्टर के अनुसार
औरैया जिले में शनिवार को सम्पन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित प्रत्याशी कमल सिंह दोहरे ने नौ के मुकाबले 13 मत प्राप्त कर समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थित प्रत्याशी रवि दोहरे को चार मतों से पराजित कर जीत का परचम लहराया है। सपा के धर्मेंद्र यादव वोट नहीं डाल पाये।

कमल दोहरे ने औरैया जिला पंचायत में खिलाया ‘कमल’

औरैया में जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में भाजपा के मात्र पांच सदस्य जीते थे जबकि सपा के 10 सदस्य निर्वाचित हुए थे, वहीं बसपा के चार और चार निर्दलीय सदस्य जीते थे। निर्दलीय में तीन सदस्य सपा के बागी थे। जिससे औरैया में राजनीतिक जानकारों का मानना था कि यहां पर सपा आसानी से अपना अध्यक्ष बना लेगी। लेकिन भाजपा के नेताओं की कुशल रणनीति के चलते अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा चारों खाने चित्त हो गई और वह निर्दलीयों को साथ जोड़ना तो दूर अपने जीते सदस्यों को साथ रखने में भी नाकाम रही जिसके चलते औरैया में भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमल सिंह दोहरे चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

मतदान के दौरान भाजपा की ओर से सांसद रामशंकर कठेरिया, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा नेत्री मंजू सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा आदि तो वहीं सपा की ओर से सपा मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई व इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, पूर्व राज्य मंत्री विनोद यादव कक्का, पूर्व सांसद प्रदीप यादव, जिलाध्यक्ष राजवीर यादव आदि अपने अपने कार्यालय में मौजूद रहे।

फर्रुखाबाद रिपोर्टर के अनुसार । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का फैसला आ गया| जिसमे सुबोध यादव को मोनिका यादव नें 6 मतों से पराजित किया| भाजपा समर्थकों नें अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
दोपहर बाद 3 बजे मतगणना शुरू हुई जिसमे कुछ मिनटों में ही फैसला मत पेटी से बाहर आ गया| सुबोध यादव को कुल 12 मत मिले जबकि मोनिका यादव को 18 मत मिले| जिससे आधा दर्जन मतों से सुबोध नें हार का मुंह देखा और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव जिले की प्रथम महिला निर्वाचित हुई।

चुनाव हारनें के बाद सुबोध मायूस होकर मतगणना कक्ष के बाहर निकल गये| जबकि मोनिका यादव और सचिन यादव समर्थकों को जब जीत की खबर लगी तो वह अपना उत्साह रोंक नही पाए| भाजपा नेताओं नें जय श्रीराम के साथ ही अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाये| पुलिस नें भीड़ को बाहर बैरियर पर ही रोंक दिया था| बाद में जुलूस के साथ मोनिका सचिन डीएनकालेज तक आये और उसके बाद मिनी बस से रवाना हो गये| फिलहाल राजनीति की पिच पर सचिन की बेहतरीन बल्लेबाजी कर फिर अपना कद बड़ा कर लिया।

जबकि प्रदेश के सबसे रोचक चुनाव मे

शकुन सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी शकुन सिंह ने भाजपा के बागी के तौर पर मैदान में उतरे अरुण सिंह को 9 वोटों से पराजित कर विजय श्री
हासिल करते हुए जनपद की प्रथम नागरिक होने का गौरव प्राप्त किया

कुल 51 मतों में से नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह को 28
उपविजेता अरुण सिंह को 19 मालती रावत को 1 व अवैध पाये गए मतों की संख्या 3 रही

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिये पिछले दिनों से चली आ रहा उठा पटक के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद शकुन सिंह व उनके पुत्र शशांक सिंह जनपद उन्नाव की राजनीति में बड़े राजनीतिक कद के तौर पर उभर कर आये हैं

वहीं भाजपा से बागी उम्मीदवार के तौर पर उतरे
अरुण सिंह ने जिला प्रशासन के सर अपनी हार का ठीकरा फोड़ा अरुण सिंह ने कहा

मैं प्रशासन से लड़ा हूँ प्रशासन ने मुझे हराया है
केवल प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पर भरोसा जताया उन्नाव प्रशासन ने मुझे हराया है और कुछ लोगों ने

Exit mobile version