Home » औरैया जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सतीश राजपूत अध्यक्ष ,प्रदीप तिवारी महामंत्री चुने गए

औरैया जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सतीश राजपूत अध्यक्ष ,प्रदीप तिवारी महामंत्री चुने गए

by
औरैया जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सतीश राजपूत अध्यक्ष ,प्रदीप तिवारी महामंत्री चुने गए
औरैया जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सतीश राजपूत अध्यक्ष ,प्रदीप तिवारी महामंत्री चुने गए

878 मतदाता वकीलों ने डाले वोट, 9 पदों के लिए वोटिंग के जरिए हुआ चुनाव

औरैया। औरैया जिला बार एसोसिएशन के लिए शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। बेहद प्रतिष्ठा पूर्व मुकाबले में सतीश राजपूत को जिला बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया उन्हें कुल 103 मत मिले जबकि महामंत्री पद पर प्रदीप कुमार तिवारी का निर्वाचन हुआ है।जिला बार एसोसिएशन के 22 पदाधिकारियों का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

कचहरी के मीटिंग हाल में एल्डर्स कमेटी की देखरेख में शनिवार को सुबह 10:00 बजे से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। 878 पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद पर कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे इनमें से निर्वाचित घोषित हुए सतीश राजपूत को सर्वाधिक 103 मत मिले जबकि सुनील कुमार दुबे, संजीव कुमार चतुर्वेदी उर्फ छुन्ना तथा अशोक कुमार अवस्थी को बराबर बराबर 73-73 मत मिले। पांचवें स्थान पर रहे जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ल को 55 मतों पर संतोष करना पड़ा।

वैश्य समाज को जो देगा भागीदारी, उसी का होगा सहयोग – डॉ.सुमंत गुप्ता

दूसरे महत्वपूर्ण महामंत्री पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे इनमें से प्रदीप कुमार तिवारी को 180 मतों से भारी जीत मिली जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण कुमार त्रिवेदी को 78, प्रेम नारायण संखवार को 76 तथा किशोर सिंह गौर को 43 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेश कुमार यादव को 192 मतों के साथ शानदार जीत मिली जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र कुमार दीक्षित को 131 तथा अवनीश सिंह को 52 वोट मिले। 6 कनिष्ठ सदस्य पदों के लिए भी आज मतदान हुआ था। इनके लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे।

सुरान में वृद्धाश्रम के लिए किया गया भूमिपूजन

अंकित कुमार शर्मा ,हरिओम शुक्ला, कंचन कुमारी ,मोहम्मद सगीर, रवि प्रताप सिंह व विजय कुमार पांडेय को कनिष्ठ सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। बता देगी सतीश चंद्र राजपूत पहले भी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बार बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखने की बात कही। यह भी बता दें कि जिला बार एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष पद पर सुरेश चंद्र पाल मंडेला, उपाध्यक्ष के 2 पदों पर शिवम शर्मा एवं ज्ञानेंद्र दुबे समेत कुल 22 पदाधिकारियों का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो चुका है।

देवी मंदिर से चोरों ने पार किया हजारों का सामान

बैंड बाजों के साथ व पदाधिकारियों का स्वागत

जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष व महामंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। बैंड बाजों के बीच साथी अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष व महामंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News