तेजस ख़बर

फफूंद क्षेत्र में युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा, प्रेम प्रसंग में रास्ते से हटाने का था इरादा

फफूंद क्षेत्र में युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा, प्रेम प्रसंग में रास्ते से हटाने का था इरादा

गोली लगने से घायल युवक का कानपुर में चल रहा उपचार
औरैया (फफूंद)। जिले की फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रास्ते में घेर कर एक युवक को पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से दो तमंचे कारतूस व मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है। बताया जाता है कि प्रेम संबंधों के चलते युवक को रास्ते से हटाने के लिए उसके ऊपर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया जिसमें वह फिलहाल जीवन मौत से जूझ रहा है। मामले का खुलासा करते हुए औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के लिए कुल 6 टीमों को लगाया था।

यह भी देखें : इटावा में डेयरी चलाने वाले 22 वर्षीय युवक ने एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे से तंग आकर खुद को गोली से उड़ाया

पुलिस ने जांच शुरू करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर मुख्य आरोपी सार्थक तिवारी निवासी मोहल्ला तिवारियान थाना फफूंद, उसके साथी गोपाल अवस्थी निवासी मोहल्ला तिवारियान तथा इस घटना को अंजाम देने के लिए तमंचा उपलब्ध कराने वाले रजनीश उर्फ बाबू निवासी माखनपुर थाना फफूंद को गिरफ्तार कर लिया। सार्थक तिवारी को शक था कि उसकी महिला मित्र से शेखर शुक्ला की बातचीत होती है इस पर शेखर शुक्ला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई और सोमवार को उसकी तलाश में तमंचा कारतूस लेकर सार्थक तिवारी व गोपाल अवस्थी पहले जैतपुर देवी मंदिर गए जहां शेखर शुक्ला पूजा करने आता था। शेखर शुक्ला वह नहीं मिला इस पर सार्थक व गोपाल ने उसकी तलाश की तो पता चला शेखर शुक्ला अपने साथियों के साथ घर से आ रहा है इस पर राकेश शुक्ल की समर के पास शेखर शुक्ला को रोककर सार्थक तिवारी ने पहले गाली गलौज की और फिर जान से मारने की नियत से गोली चला दी।

यह भी देखें : यहां की जेल में कैदियों के रहने के लिए बनाए गए हैं 102 फ्लैट

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी फफूंद श्री पंकज मिश्रा व एसओजी0 टीम औरैया व पुलिस टीम थाना फफूंद द्वारा सयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखविर ने सूचना दी कि संबन्धित अभियुक्तों को जुआ पुल मजार के पास से दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर दबोच लिया
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. सार्थक तिवारी पुत्र अनिल तिवारी नि0मु0 तिवारियान थाना फफूँद जनपद औरैया
2. गोपाल अवस्थी पुत्र बडे उर्फ राजेश अवस्थी नि0मु0 तिवारियान थाना फफूंद जनपद औरैया
3. रजनीश उर्फ बाबू पुत्र उदल सिंह नि0 माखनपुर थाना फफूंद जनपद औरैया
फरार अभियुक्त का विवरण-
1. आफताब पुत्र सलीम निवासी कटरा मनेपुर थाना फफूंद जनपद औरैया

यह भी देखें : दिन दहाड़े बाइक सवार युवक ने एक युवक को मारी गोली

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त सार्थक तिवारी-
1. मु0अ0सं0 114/2023 धारा 307/504/506/34/120 बी भदावि
2. मु0अ0सं0 117/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त गोपाल अवस्थी-
1. मु0अ0सं0 114/2023 धारा 307/504/506/34/120 बी भदावि

अभियुक्त रजनीश उर्फ बाबू-
1. मु0अ0सं0 113/23 धारा 406/420/504/506 भा0दवि0 थाना फफूंद औरैया
2. मु0अ0सं0 114/2023 धारा 307/504/506/34/120 बी भदावि थाना फफूंद औरैया
3. मु0अ0सं0 118/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फफूंद औरैया

बरामदगी
1. एक अदद तमन्चा 315 वोर
2. एक खोखा कारतूस 315 बोर
3. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. एक अदद तमन्चा 12 वोर
5. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
6. मोटरसाईकिल सं0 यूपी 79 जेड 4840

प्रथम टीम एसओजी औरैया- एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, ,आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी ललित पटेल, आरक्षी सर्वेश, आरक्षी सुभाष, आरक्षी आकाश, आरक्षी विजय कान्त, आरक्षी ओमजी पाण्डेय,
द्वितीय टीम थाना फफूंद-
थानाध्यक्ष फफूंद श्री पंकज मिश्रा, उ0नि0 प्रमोद सागर, हे0का0 अजय गुप्ता, हे0का0 अखिलेश कुमार, का0 शिव कुमार, का0 कपिल कुमार

Exit mobile version