Site icon Tejas khabar

यूजीसी के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने महाविघालय के छात्रों से मिसकाल कराके अभियान से जोड़ा

यूजीसी के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने महाविघालय के छात्रों से मिसकाल कराके अभियान से जोड़ा

यूजीसी के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने महाविघालय के छात्रों से मिसकाल कराके अभियान से जोड़ा

औरैया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत बुधवार को गुलाब सिंह महाविद्यालय बरमूपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने प्राचार्य श्री पाल सिंह व स्टाफ की उपस्थिति में 800 छात्र एवम छात्राओं के साथ यूजीसी के समर्थन में 9090902024 पर मिस कॉल कर समर्थन करवाया और अन्य विद्यालय के प्रबंधको से भेंटकर मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा 909090 2024 पर मिस्ड कॉल कराके पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महासंपर्क अभियान से लोगो को जोड़ा।

यह भी देखें : असेवा व असेवटा में आयोजित चौपाल में एसडीएम ने लोगों को आपदा प्रबंधन के सिखाए नियम ​

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है और जिले में भी तेजी से मंडल,बूथ ,नगर ,ब्लाक,तहसील स्तर के लोगो से जनसंपर्क कर लोगो को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है जिसका लोग समर्थन भी कर रहे हैं। और आने वाले 2024 में तीसरी बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनेगी। विपक्ष के नेताओ ने पहले भी एक होकर चुनाव लडा था और नतीजा यह हुआ कि लोकसभा में विपक्ष का गठबंधन धराशाई हो गया और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से नही रोक पाया था । और 2024 में भी मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से विपक्ष नही रोक पाएगा। जनता 2024 में फिर विपक्ष के गठबंधन से धराशाई कर देगी। उधर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा ने भी फफूंद क्षेत्र के टीकमपुर में स्थित मां आर के देवी महाविद्यालय में छात्र एवम छात्राओं के साथ यूजीसी के समर्थन में 9090902024 पर मिस कॉल कर समर्थन करवाया ।

Exit mobile version