दिबियापुर । स्टेशन मास्टर के रात्रिकालीन भत्तों में कटौती के विरोध में गत रात्रि सभी स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर ने मोमबत्ती जलाकर ड्यूटी की व सरकार से यह आदेश वापस लिए जाने की मांग की। उत्तर मध्य रेलवे के ज्यादातर स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर ने मोमबत्ती जलाकर काम किया ।ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आवाहन पर गुरुवार की रात उमरे के टूंडला कानपुर रेल खंड के स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर के कक्ष में आधे घंटे के लिए बत्ती बुझा कर मोमबत्ती के जरिए कार्य किया गया ।वही स्टेशन मास्टर ने काली रिविन बांधकर इस आदेश का विरोध किया। व सरकार से इसे वापस ले जाने की बात कही।
यह भी देखें : त्यौहारों को लेकर नई गाइड लाइन हुई जारी
इस संबंध में पाता रेलवे स्टेशन के अधीक्षक इंद्रसेन ने बताया कि सरकार ने रात्रि भत्ते में कटौती का जो आदेश जारी किया है उसके तहत सरकार का मानना है कि 43600 बेसिक वेतन पाने वाले स्टेशन मास्टर को रात्रि कालीन बता दे य नहीं होगा । उन्होंने बताया स्टेशन मास्टर राउंड द क्लॉक काम करते हैं वहीं बतौर उनके अगर सरकार अपना आदेश वापस नहीं लेती है तो आने वाली 30 अक्टूबर को ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आवाहन पर देशव्यापी 12 घंटे की भूख हड़ताल की जाएगी। विरोध का यह क्रम कानपुर टूंडला रेलखंड के ज्यादातर स्टेशन पर चलाया गया जहां स्टेशन मास्टर हाथ पर काली रविंद्र बांधकर मोमबत्ती में कार्य करते नजर आए जिनमें इटावा से लेकर कानपुर तक सभी स्टेशन शामिल है।
यह भी देखें : जबरदस्त हंगामे के बीच सुबह दस बजे पोस्टमार्टम को भेजा जा सका शव