लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के सिपाही ने गृह क्लेश के चलते पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ला निवासी सिपाही सर्वेश रावत ने अपनी पत्नी चंद्रिका उर्फ मीरा की घरेलू कलह के चलते गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि सिपाही ने ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होने बताया कि मृतक 2011 बैच के सिपाही था और कानपुर में तैनात था। पुलिस कारणों की जांच कर रही है।