तेजस ख़बर

लेह में रक्षामंत्री ने दिखाया अपना जौहर ऑटोमेटिक गन से साधा निशाना

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

लेह: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत एवं चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार सुबह लेह के दौरे पर पहुंचे। बता दें वे आज लद्दाख और कल श्रीनगर जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह दो दिवसीय दौरा सुरक्षा के मायने से बेहद अहम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस दौरे से जहां सेना का हौसला बढ़ा है तो वही चीन की चिंताएं भी बढ़ गयी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक दौरे से चीन बौखला गया था। गलवान घाटी भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण स्थितियों के बीच रक्षामंत्री राजनाथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के दौरे ने सेना का हौसला बढ़ा दिया है।

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अरुण रक्षा मंत्री के लिए थोड़ी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनाथ के लेह पहुंचने के बाद लेह एयरपोर्ट पर लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल और सेना की 14वीं कोर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

यह भी देखें…इटावा में संक्रमित महिला की मौत ,पांच और मरीज मिले

बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की मौजूदगी में स्टाकना लेह में अभ्यास में भारतीय जवानों ने युद्ध अभ्यास किया। भारतीय सेना के जवानों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपना जौहर दिखाया। यहां राजनाथ सिंह ने ऑटोमेटिक गन से निशाना साधा।

यह भी देखें…औरैया में दिल्ली से बिहार जा रही बस ट्राला से टकराई पांच घायल

गौरतलब है कि लेह में चल रहे तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत में सीमा को बेहतरीन हथियारों से लैस कर दिया है। भारतीय सेना के जवान किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कुछ समझौते भी हुए हैं जिसको चीन मानकर पीछे हटने पर मजबूर हो गई थी।

यह भी देखें…राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुँचे

Exit mobile version