Home » ससुरालीजनों पर विवाहिता को जहर खिलाकर मारने का आरोप

ससुरालीजनों पर विवाहिता को जहर खिलाकर मारने का आरोप

by
ससुरालीजनों पर विवाहिता को जहर खिलाकर मारने का आरोप

ससुरालीजनों पर विवाहिता को जहर खिलाकर मारने का आरोप

मृतका के पिता ने पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दी तहरीर

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में एक विवाहिता के जहरीला पदार्थ खाने से उसकी हालत बिगड़ गयी जिस पर ससुरालीजन उसे सैंफई ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतिका के परिजनों ने ससुरालियों पर पुत्री के साथ मारपीट कर उसे कीटनाशक दवा (जहर) खिलाकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी देखें : तेज आँधी के चलते बबूल का पेड़ बिजली के तारों पर गिरा

जनपद के बेला थाना क्षेत्र के गांव ककरहिया निवासी कन्हैया लाल ने फफूंद थाने में तहरीर देते हुये बताया कि उसने अपनी पुत्री किरन देवी की शादी 25 फरवरी 2011 को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर निवासी मंगू लाल के पुत्र श्याम जी के साथ नकदी व दान दहेज देकर की थी। शादी के डेढ़ वर्ष बाद जब उसके कोई बच्चा नहीं हुआ |

यह भी देखें : औषधि विक्रेता पर छापामार कार्रवाई हुई, लगभग 83 हजार रू की औषधियां सीज की गई

तो ससुरालीजन पति श्याम जी, जेठ नरेंद्र, ससुर मंगू लाल उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। जब यह बात विवाहिता ने अपने पिता को बताई तो पिता ने उसके ससुरालीजनों को समझाया लेकिन उक्त लोग नहीं माने और आये दिन उसके साथ मारपीट करते रहे। मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुये कहा कि 22 मई दिन सोमवार को ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। ज्यादा हालत खराब होने पर ससुरालियों ने किसी तरह उसको अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया गया । सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान रात्रि में उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के पिता ने थाने में पति , जेठ , ससुर के विरुद्ध तहरीर दी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News