Tejas khabar

झांसी में परेशान किसानों ने नारेबाजी करते हुए सांसद आवास का घेराव

झांसी में परेशान किसानों ने नारेबाजी करते हुए सांसद आवास का घेराव
झांसी में परेशान किसानों ने नारेबाजी करते हुए सांसद आवास का घेराव

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में विभिन्न मांगों को लेकर पिछले नौ दिनों से धरने पर बैठे किसान प्रशासनिक अनदेखी से हलकान होकर गुरूवार को नारेबाजी करते हुए सांसद आवास पर पहुंच गये ।

किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले नौ दिन से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं और इस बारे मे जिले से लेकर मंडल स्तर के सभी अधिकारियों की चौखट खटखटा चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर अधिकारियों की अनदेखी से आजिज आये किसान आज अपने नेता गौरीशंकर बिदुआ की अगुआई में सांसद के आवास पर अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। वहां पर उन्होंने सांसद की अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव मनीष दीक्षित को लिखित व मौखिक रूप से अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

यह भी देखें : कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया

किसानों ने कहा कि क्षेत्र की आवाज संसद तक पहुंचाने के लिए आपको सांसद बनाकर भेजा गया है। अब आपका कर्तव्य है कि किसानों की आवाज संसद तक पहुंचाएं। आज किसान विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में यदि हमारा साथ नहीं दिया तो किसानों का विश्वास उठ जाएगा। किसानों की मांग पत्र में लखेरी बांध से प्रभावित बचेरा गांव के वंचित किसानों को अनुकंपा राशि दिलाई जाने ,पथराई बांध से प्रभावित चढ़रऊधवारी एवं ग्राम इमलिया के पाल मोहल्ला को विस्थापित किए जाने ,जनपद झांसी के वंचित 55000 बीमित किसानों को कृषि बीमा कंपनी से क्लेम दिलाए जाने ,2019 की खरीफ सीजन की बिक्री जो सरकारी कांटों पर की गई उनका भुगतान किए जाने, गौशालाओं में भूसा एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के अभाव में मर रहे गोवंश की मौतों को रोके जाने व किसानों से संबंधित सभी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गयी है।

यह भी देखें : मायके आ रही विवाहिता पर तेजाब डालकर घायल किया

इस अवसर पर मुदित चिरवारिया, मुन्ना चैधरी, पप्पू पाल, अमर सिंह, रजिया, राजपति ,भगवती, पार्वती, भगवंती, राकेश कुमार, शिवचरण, जय सिंह, राहुल, बृजलाल, शेरखान, शंकर दयाल, घनाराम सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

Exit mobile version